Chanakya Niti : धन आता है लेकिन रुकता नहीं, इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो चाणक्य के ये बातें आपके लिए हो सकती हैं बड़े काम की
ABP News
Motivation Thought in Hindi : चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार धन आने पर भी रुकता नहीं है, और सदैव आर्थिक संकट बना ही रहता है तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए और इन बातों पर अमल करना चाहिए.
Chanakya Niti, Motivation Thought in Hindi : चाणक्य नीति कहती है कि जो धन के मामले में लापरवाह होते हैं वे कितना ही धन कमा लें, उनके जीवन में आर्थिक संकट बना ही रहता है. ऐसे लोग सदैव धन की कमी से जूझते रहते हैं. ये समस्या क्यों आती है? कई बार व्यक्ति अपने परिश्रम से अच्छा खास धन का अर्जन करता है, लेकिन फिर भी उसके महत्वपूर्ण कार्य धन की कमी के कारण बाधित होते रहते हैं. चाणक्य के अनुसार इसके पीछे कुछ विशेष कारण होते हैं, जिन्हे जानें बिना इस समस्या को दूर नहीं किया जा सकता है.
धन नहीं रूकता है- चाणक्य नीति के अनुसार धन उस दशा में नहीं रूकता है जब व्यक्ति आय से अधिक खर्च करें. ये आदत अक्सर लोगों में देखी जाती है. जिस कारण अच्छी खासी आय होने के बाद भी वे धन की कमी से जूझते रहते हैं. जब तक ये लोग अपने अनावश्यक खर्चों पर रोक नहीं लगाते हैं तब तक इस समस्या से छूटकारा पाना संभव नहीं है. इसलिए आय से अधिक धन का व्यय करने से बचें.