![Chanakya Niti : जीवन में इस एक गलती का दुश्मन उठाता है सबसे बड़ा फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/07/51d1b05e3ef6e23ba1265dba73b5d90b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Chanakya Niti : जीवन में इस एक गलती का दुश्मन उठाता है सबसे बड़ा फायदा
ABP News
Motivation Thought in Hindi: चाणक्य नीति (Chanakya Niti) कहती है कि दुश्मन हमेशा हानि पहुंचाने का प्रयास करता है. जो लोग सावधान और सतर्क रहते हैं, दुश्मन उन्हें कभी पराजित नहीं कर पाता है.
Chanakya Niti in Hindi, Chanakya Niti Quotes in Hindi: चाणक्य नीति के अनुसार सफलता की तरफ अग्रसर व्यक्ति के जीवन में शत्रु अक्सर बाधा पहुंचाने का कार्य करते हैं. हर सफल व्यक्ति के ज्ञात और अज्ञात शत्रु होते हैं. ये शत्रु समय-समय पर हानि पहुंचाने का प्रयास करते रहते हैं. जब व्यक्ति सतर्क और सक्षम होता है और गलतियों से दूर रहता है तो उसे शत्रु का भय नहीं रहता है. शत्रु ऐसे लोगों को चाहकर भी हानि नहीं पहुंचा पाते हैं और अंत में पराजित भी होते हैं. शत्रु से निपटने के लिए चाणक्य ने कुछ बातें बताई हैं, आइए इन्हें जानते हैं.
शत्रु को कभी कमजोर न समझेंचाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति की सफलता के बाद उसके स्तर के कई लोग असफल साबित करने के लिए सक्रिय हो जाते हैं. इसलिए कभी भी शत्रु को कमजोर मानने की भूल न करें. कभी-कभी ये गलती जीवन की सबसे बड़ी गलती साबित होती है. शत्रु को कमजोर न समझते हुए उसकी प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी नजर रखें.