
Chanakya Niti: जिस व्यक्ति के पास ये तीन चीजें हैं, समझो उसने धरती पर ही स्वर्ग पा लिया, जानें चाणक्य नीति
ABP News
Chanakya Niti For Motivation in Hindi: चाणक्य नीति के अनुसार धरती पर भी स्वर्ग की अनुभूति की जा सकती है. चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में कुछ ऐसी बातें बताई हैं, ये बातें कौन सी हैं, आइए जानते हैं.
Chanakya Niti For Motivation in Hindi: चाणक्य की गिनती भारत के श्रेष्ठ विद्वानों में की जाती है. चाणक्य स्वयं एक शिक्षक थे. इसीलिए चाणक्य को आचार्य चाणक्य के नाम से भी जाना जाता है. चाणक्य ने अपने जीवन में विभिन्न विषयों का अध्यन किया. अनुभव और परिस्थितियों के आधार चाणक्य ने पाया कि व्यक्ति यदि गंभीर और जागरूक है और अपनी जिम्मेदारियों को लेकर सजग है तो उसे धरती पर ही स्वर्ग की प्राप्ति हो सकती है. इसके साथ ही चाणक्य ने कुछ ऐसी चीजों के बारे में भी बताया है, जो व्यक्ति को धरती पर ही स्वर्ग जैसा सुख प्रदान करने में सहायक हैं. इनके बारे में आइए जानते हैं-
पुत्र आज्ञाकारी हो- चाणक्य नीति कहती है कि जिस पिता की संतान आज्ञाकारी हो उसके पिता के लिए धरती पर स्वर्ग है. जिस पिता की संतान उसका ध्यान रखने वाली हो, उचित आदर और सम्मान प्रदान करती हो, ऐसे पिता अति भाग्यशाली होता है. पिता का जीवन सुखों से भर जाता है. ऐसे पिता के मान सम्मान में भी वृद्धि होती है. योग्य संतान का सुख किसी स्वर्ग की प्राप्ति से कम नहीं है. ऐसे पिता को अपनी संतान पर गर्व होता है.