
Chanakya Niti: क्या आपमें हैं ये 4 गुण जो व्यक्ति को सर्वश्रेष्ठ बनाते हैं?
Zee News
वे कौन से चार गुण हैं जिन्हें अगर कोई व्यक्ति अपना ले तो वह व्यक्ति धरती पर रहकर ही महापुरुष बन जाता है, इस बारे में क्या कहते हैं आचार्य चाणक्य. जानने के लिए पढ़ें आज की चाणक्य नीति.
नई दिल्ली: आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) एक योग्य शिक्षक होने के साथ साथ एक कुशल अर्थशास्त्री भी थे. चाणक्य की शिक्षा व्यक्ति को सफल और श्रेष्ठ बनने के लिए प्रेरित करती है. चाणक्य की शिक्षाओं में मानव कल्याण की भावना निहित है. इसलिए चाणक्य नीति () की बातें आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी सैकड़ों साल पहले थी. व्यक्ति को सर्वश्रेष्ठ बनाते हैं ये 4 गुणMore Related News