![Chanakya Niti: कोई कितना भी लालच दे, नहीं करने चाहिए ये कार्य, आगे चलकर मिलता है अपयश, जानें चाणक्य नीति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/11/8e9c1623b405d4237b30e54ccf317f13_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Chanakya Niti: कोई कितना भी लालच दे, नहीं करने चाहिए ये कार्य, आगे चलकर मिलता है अपयश, जानें चाणक्य नीति
ABP News
Chanakya Niti For Motivation in Hindi: चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति को कुछ कार्यों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए. क्योंकि इन कार्यों को करने से हानि के साथ साथ अपयश भी मिलता है.
Chanakya Niti For Motivation in Hindi: चाणक्य नीति कहती है कि मनुष्य का जीवन अनमोल है. इस जीवन के महत्व को समझना चाहिए. जो लोग इस जीवन के महत्व को नहीं जानते हैं, वे जीवन पर परेशान और कष्टों से जूझते रहते हैं. ऐसे लोगों के जीवन में सुख और शांति का भी अभाव रहता है. लक्ष्मी जी के आशीर्वाद से भी ऐसे लोग वंचित रहते हैं. इसलिए जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो चाणक्य की इन बातों को कभी भी न भूलें-
लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें- चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को अपने लक्ष्य के प्रति सदैव गंभीर रहना चाहिए. लक्ष्य की प्राप्ति में किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहिए. समर्पण की भावना ही व्यक्ति को लक्ष्य भेदने की क्षमता प्रदान करती है. जो लोग लक्ष्य से भटक जाते हैं, या फिर लक्ष्य को पाने के लिए परिश्रम और अनुशासन का त्याग कर, अन्य विकल्पों पर ध्यान देने लगते हैं, उन्हें सफलता नहीं मिलती है, यदि किसी भी प्रकार से सफलता मिल भी जाए तो वो लंबे समय तक कायम नहीं रहती है.