
Chanakya Niti: ऐसे लोगों का साथ तुरंत छोड़ देना चाहिए नहीं तो आगे चलकर उठानी पड़ सकती है बड़ी परेशानी
ABP News
Chanakya Niti In Hindi: चाणक्य नीति के अनुसार ऐसे लोगों की संगत कभी नहीं करनी चाहिए जिनके मन में कुछ और जुबान पर कुछ होता है. ऐसे लोग परेशानी का कारण बनते हैं.
Chanakya Niti For Motivation in Hindi: चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को अपनी संगत बेहतर बनानी चाहिए. जिस व्यक्ति की संगत ठीक नहीं होती है, उसे आगे चलकर गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गलत संगत, व्यक्ति के जीवन को भी तबाह भी कर सकती है. इसीलिए शास्त्रों में भी विद्वानों ने कहा कि व्यक्ति को दो चीजों से हमेशा बचकर रहना चाहिए. पहली गलत आदतें और दूसरा गलत संगत. चाणक्य कहते हैं कि अच्छी संगत गुणों के आधार पर बनती है. व्यक्ति जिस तरह का होता है, उसके आसपास उसी तरह के व्यक्ति होते हैं. चाणक्य कहते हैं कि किसी भी व्यक्ति के बारे में यदि जानना है तो उसके मित्रों को देख लें, व्यक्ति के स्वभाव और चरित्र का अंदाजा लग जाएगा. इसीलिए व्यक्ति को अपनी संगत को लेकर हमेशा सतर्क और सावधान रहना चाहिए. जो इस बात का ध्यान नहीं रख पाते हैं, उन्हें आगे चलकर जीवन में परेशानी, बाधा, संकट, अपयश और आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जीवन में इन दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए आचार्य चाणक्य की इन बातों को जीवन में उतार लेना चाहिए-More Related News