Chanakya Niti: ऐसे दोस्त दुश्मनों से ज्यादा होते हैं खतरनाक, इस तरह करें सच्चे मित्र की पहचान
ABP News
चाणक्य नीति में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जिससे सच्चे मित्र की पहचान की जा सके. चलिए जानते हैं उन पहचान के बारे में जिससे आप सच्चे मित्र की पहचान कर सकते हैं.
Chanakya Niti on True Friendship: कहते हैं कि दुनिया में सभी रिश्तों से बढ़कर दोस्ती का रिश्ता होता है. हमें जीवन में सभी रिश्ते जन्म से ही मिलते हैं लेकिन, दोस्ती का रिश्ता हम खुद ही चुनते हैं. लेकिन, ऐसा नहीं है कि हर दोस्त अच्छा ही साबित हो. कई बार लोग मित्रता का नाटक करते हैं जिससे वह जिससे वह अपने स्वार्थ की पूर्ति कर सके. आज से सालों पहले चाणक्य ने ऐसे दोस्तों की खास पहचान बताई है. चाणक्य नीति में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जिससे सच्चे मित्र की पहचान की जा सके. तो चलिए जानते हैं उन पहचान के बारे में जिससे आप सच्चे मित्र की पहचान कर सकते है.
इस तरह करें सच्चे मित्र की पहचानकहते हैं कि बुरे समय की भी यह अच्छाई होती है कि वह आपको आपको अपने और पराए के बीच का फर्क बता देता है. जो आपके बुरे समय में निःस्वार्थ भावना के साथ आपके साथ खड़ा रहता है वही आपका सच्चा मित्र है. इसलिए किसी भी इंसान को अपना मित्र बनाने से पहले उसे ठीक से जांच परख जरूर लें. देखें कि कहीं वह आपको मित्र सिर्फ अपना स्वार्थ पूरा करने के लिए तो नहीं कर रहा है. अगर वह आपके दुख तकलीफ में आपका साथ नहीं दें रहा तो समझ लें कि वह आपका सच्चा मित्र नहीं है.