Chanakya Niti: उदारता, मधुरता और साहस किसी से उधार नहीं बल्कि मां के गर्भ से ही मिलते हैं
ABP News
चाणक्य नीति कहती है कि मनुष्य अपने गुणों को सिर्फ संवार सकता है, उन्हें नए सिरे से हासिल नहीं कर सकता. खासतौर पर स्वभाव में मधुरता, साहस और उदारता. यह सिर्फ व्यक्ति को मां के गर्भ से ही मिलते हैं.
Chanakya Niti in Hindi : आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जीवन संघर्ष में आपकी कामयाबी उन तत्वों पर निर्भर करती है, जो आपको जन्मजात से मिलते हैं. ज्ञान-अनुभव के आधार पर भले ही जीवन की हर परिस्थिति का सामना किया जा सके, लेकिन सुख दुख में अविचलित, साहस, मधुरता और उदारता आपकी अपनी ही होती है. इनके अमल से व्यक्ति जीवन में सफलता की हर ऊंचाई को छू सकता है. आचार्य चाणक्य यह भी कहते हैं कि छल से बड़ा पाप कोई नहीं, यह व्यक्ति का नाश कराने में सक्षम है. जो व्यक्ति अपना समाज छोड़कर दूसरे से जा मिलता है, उसका नाश ठीक उसी राजा की तरह होग, जो अधर्म चलते हुए अपनी ही प्रजा का काल बन जाता है. चाणक्य नीति कहती है कि एक दीया अन्धकार से काफी छोटा होने के बावजूद उसे पूरी तरह खत्म कर सकने में सक्षम है. इसी तरह एक सदगुण आपके दुर्गुणों की कतार को खत्म कर सकता है. इस तरह वास्तव में वही बड़ा है, जिसकी शक्ति छा जाए, क्योंकि आकार कोई मायने नहीं रखता है.More Related News