Chanakya Niti: इन बातों का रखें ध्यान, घर में हमेशा बना रहेगा लक्ष्मी जी का वास
ABP News
जिस घर में मां लक्ष्मी जी की कृपा होती है, वहां कभी भी धन की कमी नहीं हो सकती है. हमेशा खुशहाली और संपन्नता रहती है. आइये जानते हैं कि आचार्य चाणक्य के लक्ष्मी जी को प्रसन्न रखने के तरीके.
Chanakya Niti: शास्त्रों में मां लक्ष्मी धन धान्य की देवी बताई गई हैं. मान्यता है कि जिस व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है, उसके घर पर धन-संपदा की कमी नहीं होती और अन्न भंडार भरे रहते हैं. लेकिन अगर लक्ष्मीजी रूठ जाएं तो व्यक्ति का पूरा जीवन गरीबी और बीमारी में बीतता है. घर में तनाव-क्लेश खत्म नहीं हो सकता है. 1. आचार्य चाणक्य के मुताबिक मूर्खों से बहस कर खुद को बुद्धिमान साबित करने या उनसे प्रशंसा सुनने से बेहतर है कि किसी ज्ञानी की डांट सुन ली जाए, क्योंकि उसकी डांट भी काफी कुछ सिखा देती है. चाणक्य का मानना था कि जिस घर में ज्ञानियों की कद्र होती है, मान सम्मान दिया जाता है, वहां मां लक्ष्मी खुद चलकर आती हैं.More Related News