
Chanakya Niti : इन बातों का ध्यान रखने से 'ऑफिस' यानि कार्य स्थल पर मिलता है सम्मान, होती है तरक्की
ABP News
Chanakya Niti For Motivation in Hindi :चाणक्य नीति कहती है व्यक्ति जहां पर कार्य करता है, वहां पर कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो सम्मान नहीं मिलता है.
Chanakya Niti For Motivation in Hindi : चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति को अपने स्वभाव और छवि को लेकर सतर्क और सावधान रहना चाहिए. इन बातों का ध्यान न रखने से कार्य स्थल पर सम्मान प्राप्त नहीं होता है. कार्य स्थल पर सम्मान न मिलने की स्थिति में विकास की गति प्रभावित होती है. इसलिए चाणक्य की इन बातों को अवश्य जानना चाहिए और अमल भी करना चाहिए-
समय- चाणक्य नीति कहती है कि सफलता में समय की विशेष अहमियत है. जो लोग समय के महत्व को जानते और समझते हैं, वे सदैव तरक्की करते हैं. समय पर जो कार्यों को पूर्ण नहीं कर पाते हैं उन्हें कार्य स्थल पर सम्मान प्राप्त नहीं होता है.
More Related News