Chanakya Niti: इन तीन गुणों को अपनाने से व्यक्ति शत्रु को भी तारीफ करने के लिए कर देता है मजबूर, जानें आज की चाणक्य नीति
ABP News
चाणक्य (Chanakya) की चाणक्य नीति (Chanakya Niti) कहती कि व्यक्ति को अवगुणों से दूर रहना चाहिए.चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति को सदैव अच्छी आदतों को अपनाना चाहिए.गुणवान व्यक्ति शत्रु को भी प्रशंसा करने पर मजबूर कर सकता है.
Chanakya Neeti In Hind: चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति गुणों को त्याग कर, अवगुणों को अपनाता है, उसे सफलता प्राप्त करने के लिए जीवन भर संघर्ष करना पड़ता है. व्यक्ति को सदैव श्रेष्ठ अपनाने चाहिए. श्रेष्ठ गुणों को अपना कर ही व्यक्ति महान बनता है. महान बनने का रास्ता जटिल हो सकता है लेकिन असंभव नहीं. इसलिए व्यक्ति को अच्छे गुणों को अपनाने के लिए गंभीर रहना चाहिए. अच्छे गुणों से मिलती है सफलताचाणक्य की मानें तो अच्छे गुण व्यक्ति को जीवन में सफलता दिलाते हैं. ऐसे लोगों को हर स्थान पर सम्मान प्राप्त होता है. अच्छे गुण संस्कार, शिक्षा और परिश्रम से प्राप्त होते हैं. चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को इन गुणों के अपने भीतर विकसित करने का प्रयास करना चाहिए. जो लोग इन गुणों को विकसित कर लेते हैं, उनकी प्रशंसा शत्रु भी करते हैं, आइए जानते हैं इन गुणों के बारे में-More Related News