
Chanakaya Niti: ये 6 चीजें कभी भी चोट पहुंचा सकती हैं, इन पर नहीं करना चाहिए विश्वास
Zee News
आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र चाणक्य नीति में ऐसी 6 चीजों के बारे में बताया है जिन पर कभी किसी को भरोसा नहीं करना चाहिए. ये चीजें आपको कभी भी चोट पहुंचा सकती हैं. कौन सी हैं वे 6 चीजें, यहां पढ़ें उनके बारे में.
नई दिल्ली: नीतियों के ज्ञाता आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने चाणक्य नीति के अपने पहले ही अध्याय में यह बताया है कि वे इस नीति शास्त्र के जरिए शास्त्रों में बताए गए कर्त्तव्य, पाप-पुण्य, धर्म-अधर्म के बारे में आम लोगों तक जानकारी पहुंचाना चाहते हैं ताकि लोग ज्ञान प्राप्त करने अपने जीवन को बेहतर बना सकें. चाणक्य की ये नीतियां () आज भी उतनी प्रासंगिक हैं जितनी सैंकड़ों साल पहले थीं. चाणक्य नीति के पहले अध्याय के 15वें श्लोक में आचार्य चाणक्य ने लिखा है,नखीनां च नदीनां च श्रृंगीणां शस्त्रपाणिनाम् । विश्वासौ नैव कर्तव्यः स्त्रीषु राजकुलेषु च।।More Related News