Champions Trophy 2025 Schedule: भारतीय टीम पाकिस्तान में ही खेलेगी मुकाबले? अगले हफ्ते आएगा चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल
AajTak
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल फरवरी-मार्च में खेली जाएगी. इसका फुल शेड्यूल अगले हफ्ते आ सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसका आगाज 19 फरवरी को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जा सकता है. BCCI ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वो अपनी भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजेंगे.
Champions Trophy 2025 Schedule: पाकिस्तान में अगले साल होने वाली ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) अगले हफ्ते टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर सकती है. शेड्यूल के मुताबिक, भारतीय टीम के सभी मैच पाकिस्तान में ही तय किए गए हैं.
आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक, 11 नवंबर को पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. कहा जा रहा है कि 11 नवंबर जो शेड्यूल जारी किया जाएगा उसमें वेन्यू को लेकर कोई जानकारी नहीं होगी. इसका ऐलान बाद में होगा. इसका कारण है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) स्टेडियम्स को चमकाने का काम कर रहा है.
भारत ने टीम भेजने का ऐलान नहीं किया
बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की आधिकारिक मेजबानी पाकिस्तान के पास है. जबकि BCCI ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वो अपनी भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजेंगे. भारत ने अब तक ये कंफर्म भी नहीं किया है कि वो अपनी टीम पाकिस्तान भेजेगा या नहीं.
मगर इन सबके बीच रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शेड्यूल में भारत के मैच पाकिस्तान में ही तय किए गए हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च में खेली जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इसका आगाज 19 फरवरी को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जा सकता है. भारतीय टीम के सभी मुकाबले लाहौर में ही शेड्यूल किए गए हैं.
8 टीमों के बीच फाइनल समेत होंगे 15 मुकाबले
भारतीय टीम को नए साल का अपना पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट खेलना है. 2025 में भारतीय टीम की पहली फ्रेश सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. आइए जानते हैं 2025 में कैसा रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल....
साल 2024 में टीम इंडिया ने ICC ट्रॉफी जीतने के लंबे इंतजार को खत्म किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शुरू से लेकर आखिर तक शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी जीती. हालांकि टीम इंडिया के लिए साल का समापन बेहद निराशाजनक रहा. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे 184 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी. वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई.