
Chali Chali Song: 'थालइवी' का पहला गाना 'चली चली' रिलीज, इस अंदाज में दिखीं कंगना रनौत- देखें Video
NDTV India
Chali Chali Song: खास बात ये है कि इस गाने को साउथ सुपरस्टार एक्ट्रेस सामन्था अक्किनेनी (Samantha Akkineni) ने तीन भाषाओं यानि की हिंदी, तमिल और तेलुगु में अपने सोशल मीडिया पर रिलीज किया
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म 'थालइवी' (Thalaivi) का पहला गाना 'चली चली' (Chali Chali Song) रिलीज हो गया है. खास बात ये है कि इस गाने को साउथ सुपरस्टार एक्ट्रेस सामन्था अक्किनेनी (Samantha Akkineni) ने तीन भाषाओं यानि की हिंदी, तमिल और तेलुगु में अपने सोशल मीडिया पर रिलीज किया और अपनी खुशी को जाहिर करते हुए कहा, "अम्मा की बेजोड़ इनायत और स्क्रीन पर उनकी शानदार उपस्थिति को सब जानते हैं. बने गवाह सिनेमा से लेकर सीएम तक उनके नायब सफर के लिए.#chalichali #MazhaiMazhai #IlaaIlaa फिल्म की टीम जो रिलीज कर रही हैं सब कुछ मेरे लिए बहुत प्यारा है. भगवान का आशीर्वाद उनके साथ है."More Related News