
Chaitra Purnima 2021: कल चैत्र पूर्णिमा पर बन रहे हैं कई शुभ योग, जानें इस दिन होती है किसकी पूजा
Zee News
चैत्र मास की पूर्णिमा का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन को चैती पूनम या चैत्र पूर्णमासी भी कहा जाता है. चैत्र पूर्णिमा के दिन बहुत से लोग व्रत भी रखते हैं और शाम में चांद देखने के बाद ही व्रत का समापन करते हैं.
नई दिल्ली: हर महीने एक पूर्णिमा तिथि आती है और साल में 12 पूर्णिमा होती हैं और सभी का अपना-अपना अलग महत्व होता है. चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima 2021) कल यानी 27 अप्रैल मंगलवार को है. इसका महत्व अधिक इसलिए है क्योंकि यह हिंदू नववर्ष की पहली पूर्णिमा तिथि है. हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि को बेहद खास माना गया है. ऐसी मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन () पवित्र नदियों और जलकुंड में स्नान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है (Bathing in Holy Rivers). इस दिन किस देवता की पूजा की जाती है, चैत्र पूर्णिमा का महत्व क्या है, इन सभी का बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें. वैसे तो पूर्णिमा तिथि 27 अप्रैल मंगलवार को सुबह 9 बजे तक ही है. लेकिन चूंकि ज्यादातर मौकों पर उदया तिथि से दिन या त्योहार का मान होता है इसलिए चैत्र पूर्णिमा 27 अप्रैल को ही मनायी जा रही है. इस बार चैत्र पूर्णिमा पर कई विशेष योग भी बन रहे हैं. इस दिन रात में 8 बजे तक सिद्धि योग (Siddhi Yoga) बन रहा है, चंद्रमा तुला राशि में विराजमान रहेंगे और इस दिन बेहद खास स्वाती नक्षत्र भी (Swati Nakshatra) दिनभर रहेगा. ज्योतिष शास्त्र में सिद्धि योग को बेहद शुभ माना जाता है और इस दौरान शुभ कार्य या खरीदारी करना फलदायी होता है.More Related News