
Chaitra Navratri dos and donts: चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में क्या करें क्या नहीं, इस बारे में यहां जानें
Zee News
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. माता रानी को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाने के लिए अगले नौ दिनों तक आपको क्या करना चाहिए और किन गलतियों से बचना चाहिए, इस बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.
नई दिल्ली: 13 अप्रैल मंगलवार चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा यानी पहली तिथि है जिससे चैत्र नवरात्रि () की शुरुआत हो गई है. अब अगले नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की (Nine forms of maa durga) जाएगी. इस दौरान माता रानी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए बहुत से लोग नौ दिनों तक उपवास रखते हैं (Nine days fast) तो कुछ लोग अखंड ज्योत (Akhand jyot) जलाते हैं तो वहीं, कुछ लोग रातभर जागकर माता का जागरण (Devi jagran) करते हैं. मां दुर्गा को प्रसन्न करने का हर भक्त या श्रद्धालु का तरीका अलग-अलग होता है. लेकिन अगर इस दौरान आपने कुछ गलतियां कर दीं तो आपको अपनी पूजा और व्रत का पूरा फल नहीं मिल पाएगा. लिहाजा चैत्र नवरात्रि के दौरान आपको क्या-क्या करना चाहिए और किन गलतियों से बचना चाहिए (Dos and donts), इस बारे में जानना जरूरी है.More Related News