
Chaitra Navratri Day 9: चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन आज ऐसे करें मां सिद्धिदात्री की पूजा, सभी कष्ट और रोग हो जाएंगे दूर
Zee News
आज चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि यानी आखिरी दिन है. इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. यह देवी दुर्गा का नौवां स्वरूप है. ऐसी मान्यता है कि मां की पूजा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
नई दिल्ली: आज चैत्र नवरात्रि का नौवां और आखिरी दिन है (Last day of Chaitra Navratri) और इस दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री रूप () की पूजा अर्चना की जाती है. चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 13 अप्रैल से हुई थी जिसका समापन आज 21 अप्रैल बुधवार को हो रहा है. जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है मां सिद्धिदात्री सभी कार्यों को सिद्ध करती हैं और मोक्ष की देवी मानी जाती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां सिद्धिदात्री भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं (Fulfills all wishes) और उन्हें बल-बुद्धि और धन प्रदान करती हैं. आज कैसे करें मां की पूजा और क्या है उनका पसंदीदा भोग, यहां जानें. देवी महालक्ष्मी (Goddess Lakshmi) की ही तरह मां सिद्धिदात्री भी कमल के फूल पर विराजमान रहती हैं और इनके चार हाथ हैं जिनमें वह कमल का फूल, शंख, गदा और चक्र धारण करती हैं. मां सिद्धिदात्री को देवी सरस्वती (Goddess Saraswati) का स्वरूप भी माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां सिद्धिदात्री के पास संसार की समस्त आठ सिद्धियां मौजूद हैं. वे हैं- अणिमा, महिमा, प्राप्ति, प्रकाम्य, गरिमा, लघिमा, ईशित्व और वशित्व. मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से भक्त को ये सिद्धियां प्राप्त होती हैं.More Related News