Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि के दिनों में कर लें खास उपाय, मनोकामना पूर्ति के साथ बरसेगा खूब पैसा
ABP News
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी हैं और 10 अप्रैल को रामनवमी के दिन इसका समापन होगा. नवरात्रि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इन दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है.
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी हैं और 10 अप्रैल को रामनवमी के दिन इसका समापन होगा. नवरात्रि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इन दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. ऐसा मान्यता है कि इन दिनों मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करने से मां प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. साथ ही भक्तों को सुख-समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद देती हैं.
वहीं, ऐसी भी मान्यता है कि अखंड ज्योति जलाने से घर में सकारात्मकता आती है. नवरात्रि के दिनों कुछ उपाय को करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और घर में खूब पैसा बरसता है. आइए जानते हैं नवरात्रि में किए जाने वाले उपायों के बारे में.