Chaitra Navratri 2022 : नवरात्रि का पारण, कलश विसर्जन कब किया जाएगा, जानें डेट,टाइम और पूजा विधि
ABP News
Chaitra Navratri 2022 : नवरात्रि के पर्व का समापन शुभ मुहूर्त में विधि पूवर्क करना चाहिए. नवरात्रि का पारण, कलश विसर्जन कब है? जानते हैं.
Chaitra Navratri 2022 : नवरात्रि का पर्व चल रहा है. 9 अप्रैल 2022 को चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. इस दिन नवरात्रि का आठवां दिन है. 10 अप्रैल को नवमी की तिथि है और 11 अप्रैल को नवरात्रि की दशमी तिथि है. जिसे विजया दशमी भी कहा जाता है.
नवरात्रि का पारण (2022 Chaitra Navratri Parana Time)पंचांग के अनुसार 11 अप्रैल 2022, सोमवार को नवरात्रि व्रत का पारण किया जाएगा. इसीदिन कलश विसर्जन किया जाएगा. नवरात्रि व्रत का पारण विधि पूवर्क करना चाहिए. नहीं तो इस व्रत का पूर्ण लाभ प्राप्त नहीं होता है. मान्यता के अनुसार चैत्र नवरात्रि का पारणा चैत्र शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को किया जाता है. पारणा मुहूर्त को लेकर मतभेद भी दिखाई देते हैं, लेकिन मिमांस के अनुसार व्रत का पारण दशमी को करना चाहिए, क्योंकि कई शास्त्रों में नवमी पर उपवास रखने की बात कही गई है. इसलिए 11 अप्रैल को नवरात्रि व्रत का पारण किया जाएगा. पंचांग के अनुसार प्रात: 6 बजे के बाद पारण किया जा सकता है.