
Chaitra Navratri 2021: नवरात्रि के नौ दिनों में भूलकर भी न करें ये 9 काम, नहीं तो मां हो जाएंगी नाराज
Zee News
नवरात्रि के नौ दिन तक व्रत रखने को लेकर कुछ नियम और धार्मिक मान्यताएं हैं जिनका पालन किया जाना जरूरी होता है.
नई दिल्ली: मां दुर्गा के उपासकों को चैत्र नवरात्रि का बेसब्री से इंतजार रहता है. चैत्र नवरात्रि शुरू हो गए हैं. ये पर्व इसलिए भी खास है क्योंकि पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा की उपासना का उत्सव मनाया जाता है. शक्ति की उपासना का ये पर्व पूरे नौ दिन तक चलता है. नवरात्रि के आरंभ के साथ ही हिन्दू नववर्ष की शुरुआत हो जाती है. इस साल चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा देवी का आगमन घोड़े पर हुआ जबकि देवी का प्रस्थान कंधे पर होगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इन दिनों मां के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना करने से घर में सुख शांति बनी रहती है और मां भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. नवरात्रि के नौ दिन तक व्रत रखने को लेकर कुछ नियम और धार्मिक मान्यताएं हैं जिनका पालन किया जाना जरूरी होता है. अगर सही से इन नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो मां नाराज हो सकती हैं. शास्त्रों के अनुसार अगर इन नियमों का पालन करने माता रानी की कृपा मिलती है और मनोकामना पूरी होती है.More Related News