![Chaitra Navratri 2021: दुर्गा सप्तशती का पाठ करते वक्त इन जरूरी बातों और नियमों का रखें ध्यान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/14/805791-durga-saptshati.jpg)
Chaitra Navratri 2021: दुर्गा सप्तशती का पाठ करते वक्त इन जरूरी बातों और नियमों का रखें ध्यान
Zee News
कई बार आपने भी यह महसूस किया होगा कि आप पूरे विधि विधान से पूजा करते हैं लेकिन फिर भी आपको अपनी पूजा का फल नहीं मिलता. इसका कारण है जाने अनजाने में हुई कुछ गलतियां. दुर्गा सप्तशती का पाठ करते वक्त भी कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है ताकि पाठ का पूरा फल आपको मिले.
नई दिल्ली: 13 अप्रैल मंगलवार से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान मां शैलपुत्री से लेकर सिद्धिदात्री तक, नवरात्रि के इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूरे विधि विधान के साथ पूजा की जाती है (Nine forms of durga is worshipped). साथ ही नवरात्रि के दौरान दुर्गा सप्तशती का पाठ करना भी विशेष रूप से फलदायी माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में रोजाना दुर्गा सप्तशती () पढ़ने से मां प्रसन्न होती हैं और व्यक्ति को धन-धान्य, मान-सम्मान और सौभाग्य का आशीर्वाद देती है. लेकिन दुर्गा सप्तशती पढ़ने का पूरा लाभ आपको मिले, इसके लिए कुछ जरूरी बातों और नियमों का ध्यान रखना चाहिए. -दुर्गा सप्तशती का पाठ करने के दौरान शुद्धता (Purity) का पालन करना बेहद जरूरी है. इसलिए स्नान आदि करके साफ वस्त्र पहकर ही पाठ करें. कुशा के आसन या ऊन के बने आसन पर बैठकर ही पाठ करें. साथ ही पाठ करते वक्त हाथों से पैर का स्पर्श न करें.More Related News