
Chaitra Navratri 2021: जानिए कब से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, किस वाहन पर आ रही हैं मां दुर्गा
Zee News
हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व माना गया है क्योंकि इसी दिन से हिंदू नव वर्ष यानि कि नव सम्वत्सर की भी शुरुआत होती है. नवरात्रि को शक्ति की उपासना के तौर पर भी देखा जाता है. किस दिन से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है, यहां जानें.
नई दिल्ली: हिंदू धर्म में शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्रि का विशेष महत्व माना जाता है. वैसे तो साल में नवरात्रि 4 बार आती है लेकिन इनमें से 2 नवरात्रि गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) होती है जो माघ महीने में और आषाढ़ महीने में आती है. तो वहीं बाकी 2 नवरात्रि यानी चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) और शारदीय नवरात्रि का महत्व सबसे अधिक होता है. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों की आराधना की जाती है. चैत्र नवरात्रि का महत्व इसलिए भी अधिक होता है क्योंकि हिंदू पंचांग () के अनुसार चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से हिंदू नव वर्ष यानि कि नव सम्वत्सर की शुरुआत होती है. इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत किस दिन से हो रही है और मां दुर्गा किस वाहन से आ रही हैं, यहां जानें. इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 13 अप्रैल से हो रही है और समापन 22 अप्रैल को होगा. 13 अप्रैल को नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि है और इसी दिन कलश स्थापना (Kalash Sthapna) भी की जाएगी. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए उनके नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. हर दिन देवी दुर्गा के एक रूप की पूजा होती है. देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूप हैं- पहले दिन शैलपुत्री, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे दिन कूष्मांडा, पांचवे दिन स्कंदमाता, छठे दिन कात्यायनी, सांतवें दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी और नौवें यानी नवरात्रि के आखिरी दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्रि रूप की पूजा होती है.More Related News