
Chaitra 2021: हिंदू पंचांग का पहला महीना चैत्र शुरू, इस दौरान क्या खाने की मनाही है; जानें
Zee News
हिंदू पंचांग का पहला महीना चैत्र का होता है और होली के त्योहार के साथ ही चैत्र का महीना भी शुरू हो गया है. इस दौरान मौसम में होने वाले बदलाव की वजह से कुछ चीजें न खाने की सलाह दी जाती है. कौन सी हैं वे चीजें इस बारे में यहां पढ़ें.
नई दिल्ली: हिंदू पंचांग (Panchang) का पहला महीना चैत्र है. ज्योतिष शास्त्र (Jyotish) के अनुसार इस महीने में चित्रा नक्षत्र (Chitra Nakshatra) लगती है और चित्रा नक्षत्र से संबंध होने के कारण ही इस महीने का नाम चैत्र है. चैत्र मास (Chaitra Month) से ग्रीष्म ऋतु शुरू हो जाती है और होलाष्टक की वजह से शुभ कार्यों पर लगी रोक भी हट जाती है. चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत ही रंगों के त्योहार होली (Holi) के साथ होती है. इस साल चैत्र का महीना 29 मार्च 2021 सोमवार से शुरू हुआ जो 27 अप्रैल मंगलवार को खत्म होगा. हिंदू पंचांग के पहले महीने की शुरुआत भले ही हो गई हो लेकिन नए साल की शुरुआत (New Year) चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होगी जो 13 अप्रैल को है. इसी दिन से चैत्र नवरात्रि भी प्रारंभ हो रही है. नवरात्रि () के साथ इस दिन गुड़ी पड़वा भी मनाया जाता है और इसी दिन से नया विक्रम संवत 2078 भी आरंभ हो जाएगा. चैत्र के महीने में नवरात्रि के अलावा शीतला अष्टमी, बैसाखी, रामनवमी जैसे त्योहार भी आते हैं. अंग्रेजी माह के अनुसार चैत्र का महीना मार्च-अप्रैल के बीच आता है, लेकिन इस बार मार्च के आखिर में 29 तारीख से चैत्र महीने की शुरुआत हुई है.More Related News