CES 2024: लॉन्च हुआ ऑल-इन वन डिवाइस, बताएगा बुखार, BP, पल्स, हार्ट कंडिशन और ऑक्सीजन लेवल
AajTak
CES 2024 के दौरान एक नया गैजेट लॉन्च हुआ है, जो ऑल-इन-वन की तरह काम करेगा. इसकी मदद से यूजर्स बुखार चेक करने से लेकर हार्ट और लंग्स की कंडिशन भी देख सकते हैं. कंज्यमूर इलेक्ट्रोनिक कंपनी Withings ने एक गैजेट लॉन्च किया है और इसका नाम BeamO है. आइए इसकी कीमत और इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
CES 2024 में कई आकर्षक प्रोडक्ट्स कंपनियों ने पेश किए हैं. इस दौरान अधिकतर कंपनियां अपने लेटेस्ट और अपकमिंग प्रोडक्ट को शोकेस करती हैं. इस टेक इवेंट में कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी Withings ने एक नया प्रोडक्ट पेश किया है, जो फ्यूचरिस्टिक हेल्थ डिवाइस है.
कंपनी का लेटेस्ट गैजेट BeamO है. यह एक ऑल-इन-वन डिवाइस है, जिसकी मदद से यूजर्स शरीर का टैंप्रेचर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, हार्ट और फेफड़ों को चेक करने के लिए Stethoscope की तरह काम कर सकता है. इसकी कीमत 249.95 अमेरिकी डॉलर होगी. हालांकि यह मार्केट में कब तक आएगा, उसकी जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ेंः LG ने लॉन्च किया दुनिया का पहला वायरलेस ट्रांसपैरेंट TV, आर-पार देख पाएंगे आप
यह एक कॉन्टैक्ट लेस डिवाइस है. इस डिवाइस में Photoplethysmography (PPG) सेंसर, इलेक्ट्रोडस, एक डिजिटल स्टेथेस्कोप और सेकेंड जनरेशन इंफ्रारेड टेम्प्रेचर सेंसर दिए हैं. PPG के बारे में अधिकतर लोग जानते हैं, क्योंकि यह स्मार्टवॉच में Green LED वाला सेंसर है. यह हार्ट रेट मेजर करने का काम करती है.
इस डिवाइस की मदद से यूजर्स खुद चेस्ट और बैक पर लगाकर हार्ट और लंग की हेल्थ चेक कर सकते हैं. इसके लिए डिवाइस में Piezoelectric Disc का यूज किया है, जो साउंड कैप्चर करके एनालाइज करने में मदद करती है. इस डिवाइस में USB-C भी है, जिसमें हेडफोन लगाकर आप चेस्ट की आवाज को सुन भी सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः ...तो क्या अब बीफ बेचेंगे Mark Zuckerberg? गायों को दे रहे ड्राई-फ्रूट्स और बीयर
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.