Centurion Test: गलतियों की वजह से अब तक 3 पॉइंट कटवा चुकी है टीम इंडिया, इस बार तो मैच फीस का भी लगा जुर्माना
ABP News
India vs South Africa Test Match: आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है. टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल से टीम इंडिया का एक अंक काट लिया गया है.
India vs South Africa Slow Over Rate: भारत ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका पर भले ही टेस्ट मैच में जीत हासिल कर ली हो, लेकिन उसे एक गलती भारी पड़ गई. ICC ने भारतीय क्रिकेट टीम पर जुर्माना लगा दिया. आईसीसी ने टीम इंडिया पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया है. कप्तान विराट कोहली की टीम पर 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है. इसके साथ टीम को भी नुकसान हुआ है. इससे पहले भी आईसीसी ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान भारत पर जुर्माना लगाया था.
एक रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने भारतीय खिलाड़ियों की 20 प्रतिशत मैच फीस काटने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में से टीम का एक अंक काट दिया है. सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया निश्चित वक्त में पूरे ओवर्स नहीं फेकें थे. यही वजह है कि स्लो ओवर रेट के लिए आईसीसी ने जुर्माना लगा दिया है.