
Centre Vs Opposition: मंत्रियों ने कहा- अमर्यादित आचरण के लिए विपक्षी सांसदों पर हो कार्रवाई | 10 बड़ी बातें
ABP News
Centre Vs Opposition: विपक्षी दलों के आरोपों के बाद आज केंद्रीय मंत्रियों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष पर राज्यसभा में अमर्यादित आचरण अपनाने का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की.
सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी है. आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने राज्यसभा में कुछ महिला सांसदों के साथ कथित धक्का-मुक्की की घटना को लेकर संसद भवन से विजय चौक तक पैदल मार्च किया. इस घटना को विपक्ष ने लोकतंत्र की हत्या करार दिया. विपक्ष के तेवर को देखते हुए केंद्रीय मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष पर कई आरोप लगाए. पढ़ें 10 बड़ी बातें- 1. संसद का मानसून सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित किए जाने के एक दिन बाद कुछ केंद्रीय मंत्रियों ने आज राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल और उपनेता मुख्तार अब्बास नकवी ने नायडू से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की.More Related News