Celerio Vs WagonR: नई Maruti Suzuki Celerio और WagonR में कौन बेहतर? जानें- कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और डिजाइन का फर्क
ABP News
New Celerio Vs WagonR Comparison: मारुति सुजुकी ने हाल ही में भारतीय बाजार में नई सेलेरियो को 4.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया है. वहीं, वैगनआर की कीमत 4.93 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
New Celerio vs WagonR: नई सेलेरियो और वैगनआर में अच्छा विकल्प कौनसा है, अगर आप यही सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए इन दोनों बजट गाड़ियों की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और डिजाइन से जुड़ी जानकारी लाए हैं. मारुति ने नई सेलेरियो को जिन स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ डिजाइन किया तथा जो कीमत कार की रखी, उससे इस गाड़ी की तुलना कंपनी की ही दूसरी कार वैगनआर के साथ की जा सकती है. हालांकि, नई सेलेरियो की तुलना और भी कई कारों से की जा सकती है लेकिन इस लेख में हम इसकी तुलना वैगनआर से करेंगे.
Interior और Featuresसेलेरियो के स्टीयरिंग व्हील मारुति सुजुकी की अन्य कारों जैसा है, जिसमें वैगनआर भी शामिल है. सेलेरियो में एस-प्रेसो की तरह पावर विंडो बटन इंफोटेनमेंट स्क्रीन हैं, जिसके दोनों तरफ वर्टिकल एसी वेंट हैं. सेंटर कंसोल में गियर लीवर है. कुल मिलाकर सेलेरियो के डैशबोर्ड लेआउट में एक नई अपील है. WagonR में डोर पैड्स पर पावर विंडो स्विच हैं, जबकि केबिन लेआउट को बेहद खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया है. सेलेरियो के 313 लीटर बूट की तुलना में वैगनआर में 341 लीटर का बड़ा ट्रंक वॉल्यूम है.