
Celebs Wedding: इस एक्टर ने अपने से 16 साल छोटी एक्ट्रेस संग की शादी, वेडिंग फोटोज देख फैंस हैरान
ABP News
Tollywood Actors Wedding: तमिल एक्टर कार्तिक कुमार (Karthik Kumar) ने भी शादी कर ली है. कार्तिक कुमार ने अपने से 16 साल छोटी एक्ट्रेस संग शादी की है.
Karthik Kumar Wedding: तमिल फिल्मों के एक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन कार्तिक कुमार (Karthik Kumar) ने हाल ही में शादी की है. कार्तिक कुमार ने अपने से उम्र में 16 साल छोटी एक्ट्रेस अमृता श्रीनिवासन (Amrutha Srinivasan) संग शादी कर ली है. कार्तिक कुमार (Karthik Kumar) और एक्ट्रेस अमृता श्रीनिवासन (Amrutha Srinivasan) की शादी ने साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक नबंर होती है. तमिल एक्टर ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की है. कार्तिक की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
कार्तिक कुमार और अमृता श्रीनिवासन को शादी की बधाइयां कई तमिल स्टार्स दे रहे हैं. एक्ट्रेस विनोधीनि वैद्यनाथ ने न्यूली वेड कपल को प्यारा सा नोट लिखकर बधाई दी है. एक्ट्रेस ने लिखा मैं बहुत खुश हूं...कार्तिक को एक बड़े ब्रेक की जरूरत थी और उसे अमृता के रूप में मिला. अमृता और कार्तिक, मुझे विश्वास है कि तुम दोनों एक दूसरे का ख्याल रखोगे... ब्यूटीफुल वेडिंग एंड वंडरफुल मैरिज तुम दोनों डिजर्व करते हो.