Celebs First Car: सचिन तेंदुलकर से लेकर काजोल तक इन सेलेब्स की ये थी पहली कार, जानें अपने फेवरेट स्टार की फर्स्ट कार
ABP News
Celebs First Car: कई सेलिब्रिटी अपनी पुरानी कारों की फोटो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं. फैंस के दिल में भी ये जानने की इच्छा होती है कि उनके फेवरेट स्टार ने पहली कार कौनसी खरीदी थी.
Celebs First Car: व्यक्ति जीवन में कितनी भी ऊंचाइयों को छू ले, लेकिन उसे अपनी पहली कार या फिर खरीदी हुई पहली चीज हमेशा याद रहती है और ये उसके लिए बेहद खास भी होती है. देश में कई ऐसे सितारे हैं जो सोशल मीडिया पर अपनी पहली कारों के बारे बताते हैं, तस्वीरें शेयर करते हैं. सचिन तेंदुलकर से लेकर काजोल तक, आज हम आपको बताएंगे कि किस सेलेब ने अपनी जिंदगी में सबसे पहली कार कौनसी खरीदी थी. आइए डालते हैं एक नजर.
ये थी सचिन तेंदुलकर की पहली कारक्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपनी जीवन में सबसे पहली कार Maruti Suzuki 800 खरीदी थी. बताया जाता है कि ये कार आज भी उनके कलेक्शन का हिस्सा है. सचिन कारों के शौकीन बताए जाते हैं. मारुति सुजुकी 800 के बाद उन्होंने Maruti Suzuki 1000 खरीदी थी.