Celebs Breakup : कभी 'लव स्कूल' में कंटेस्टेंट को प्यार का मतलब समझाते थे Karan Kundrra-Anusha Dandekar, इस वजह से दोनों के रिश्ते में आ गई थी दरार
ABP News
Breakup Story: एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) पब्लिकिली अपने प्यार का इजहार किया करते थे मगर बाद में दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया.
Karan Kundrra and Anusha Dandekar Breakup Story: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सेलेब्स अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप दोनों के लिए सुर्खियों का हिस्सा बनते हैं. साथ में काम करते हुए कई बार कलाकार एक-दूसरे को पसंद करने लगते हैं और ये दोस्ती बहुत जल्द ही प्यार में बदल जाती है.कुछ सेलेब्स इसे सबसे छुपाकर रखते हैं तो कुछ सरेआम इसके बारे में सभी को बता देते हैं. ऐसे ही एक कपल था करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar). करण और अनुषा का रिश्ता किसी से छुपा नहीं था. दोनों अक्सर साथ में नजर आते थे मगर बाद में कुछ हुआ कि ये कपल अलग हो गया.
करण और अनुषा 5 सालों तक रिश्ते में थे. मगर ये कपल अब इस तरह अलग हुआ कि एक-दूसरे की शक्ल देखना पसंद नहीं करते हैं. आइए आपको करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर की ब्रेकअप स्टोरी (Breakup Story) के बारे में बताते हैं.