Ceasefire Russia Ukraine: यूक्रेन-रूस के बीच तीसरे दौर की वार्ता से पहले राहत की खबर, कीव-खारकीव समेत यूक्रेन के चार शहरों में सीजफायर का एलान
ABP News
जिन शहरों में सीजफायर की घोषणा की गई है उनमें कीव, खारकीव, सुमी और मारियूपोल शामिल है. दोपहर साढ़े 12 बजे से सीजफायर का एलान किया गया है.
Ceasefire Russia Ukraine: यूक्रेन-रूस युद्ध का आज 12वां दिन है. रूस की तरफ से लगातार हमले किए जा रहे हैं. हालांकि, यूक्रेन के चार शहरों में सीजफायर का एलान किया गया है. जिन शहरों में सीजफायर की घोषणा की गई है उनमें कीव, खारकीव, सुमी और मारियूपोल शामिल है. दोपहर साढ़े 12 बजे से सीजफायर का एलान किया गया है. फ्रांस के कहने पर रूस की तरफ से यह कदम उठाया है.
गौरतलब है कि रूस की तरफ से सीजफायर का एलान ऐसे वक्त पर किया गया है जब दोनों देशों के बीच तीसरे दौर की आज बातचीत होगी. इधर, कुछ देर बाद पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीपुर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात करने जा रहे हैं. सुमी में अभी भी करीब 700 भारतीय फंसे हुए हैं. सीजफायर के दौरान यूक्रेन में फंसे हुए विदेश नागरिकों को निकाला जाएगा और इस दौरान रूस की सेना ड्रोन से नजर रखेगी.