CDS Chopper Crash: IAF के सभी 4 कर्मियों की पहचान हुई, सैन्य सम्मान के साथ परिजनों को सौंपे जाएंगे पार्थिव शरीर
ABP News
CDS Chopper Crash: हेलिकॉप्टर हादसे में भारतीय वायु सेना के सभी 4 कर्मियों की पहचान पूरी हो गई है. आज उनके शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा.
CDS Chopper Crash: तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में भारतीय वायु सेना के सभी 4 कर्मियों की पहचान पूरी हो गई है. सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, लांस नायक बी साई तेजा और लांस नायक विवेक कुमार के पार्थिव शरीर की पहचान कर ली गई है.
सेना के अधिकारियों ने बताया कि आज उनके शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उनके पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से ले जाया जाएगा और पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. हालांकि उससे पहले दिल्ली कैंट के बेस अस्पताल में पार्थिव शरीर का माल्यार्पण किया जाएगा.
More Related News