CDS Bipin Rawat News: जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर के क्रैश का क्या कारण है, सामने आई ये बड़ी जानकारी
ABP News
CDS General Bipin Rawat: क्रैश के कारणों की जांच कर रही कमेटी ने पाया है कि खराब मौसम के चलते पायलट 'डिसओरिएंट' हो गए होंगे, जिसके चलते हादसा हुआ.
CDS General Bipin Rawat's Helicopter Crash Report: सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) के हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) की जांच के लिए गठित की गई कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है. सीडीएस के हेलिकॉप्टर क्रैश होने का एक बड़ा कारण खराब मौसम माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पूरी कर ली है और अब लीगल विंग के पास कानूनी सलाह के लिए भेजी है. जल्द ही रिपोर्ट को वायुसेना (Air Force) प्रमुख को सौंप दी जाएगी.
रिपोर्ट को लेकर अभी नहीं आया कोई आधिकारिक बयान
More Related News