
CDS जनरल रावत की सास ज्योति प्रभा सिंह अंतिम दर्शन के लिए जबलपुर से दिल्ली रवाना
ABP News
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की ससुराल शहडोल जिले के सोहागपुर में है. उनकी पत्नी मधुलिका सिंह रियासतदार कुंवर मृगेंद्र सिंह की बेटी थीं.
Bipin Rawat Death: देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अपनी बेटी मधुलिका सिंह के अंतिम दर्शन के लिए उनकी सास जबलपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई है. जनरल बिपिन रावत का ससुराल मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में है. यहां से सुबह पांच बजे रवाना होकर उनकी सास श्रीमती ज्योति प्रभा सिंह पहले जबलपुर पहुंची और फिर यहां से एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुईं. उनके साथ परिवार के दो अन्य सदस्य कल्पना सिंह और कपिलध्वज सिंह भी दिल्ली गए है.
मध्य प्रदेश के दामाद थे जनरल रावतदेश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस जनरल विपिन रावत मध्यप्रदेश के शहडोल के दामाद थे. उनका विवाह 1985 में स्थानीय रियासत के कुंवर मृगेन्द्र सिंह की बेटी मधुलिका सिंह से हुई थी. जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका सिंह दोनों की सेना के हेलीकॉप्टर क्रेश में दुखद निधन हो गया. जनरल रावत की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी कृतिका रावत की शादी मुंबई में हुई है. छोटी बेटी तारिणी रावत अभी पढ़ रही हैं .