CDC का दावा- अमेरिका में डेल्टा वेरिएंट के कारण तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले
ABP News
अमेरिका में डेल्टा वेरिएंट के कारण कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सीडीसी के अनुसार, नए मामलों के सात दिन का औसत दो सप्ताह पहले की तुलना में 21 प्रतिशत बढ़ा है.
वाशिंगटन: अमेरिका में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. नए डेटा के मुताबिक यहां अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट हावी है और टीकाकरण स्थिर है. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार, नए मामलों के सात दिन का औसत 6 जुलाई तक 13,859 केस था, जो दो सप्ताह पहले की तुलना में 21 प्रतिशत ज्यादा है. 4 जुलाई के वीकेंड के बाद हाल के दिनों से जुड़े मामले और बढ़ सकते हैं. सीडीसी के अनुसार मामलो में बढ़ोतरी डेल्टा वेरिएंट के कारण हो रही है, जो पिछले स्ट्रेन की तुलना में अधिक ट्रांसमिसिबल है. दो सप्ताह में लगभग 52 प्रतिशत मामलों का इसी वेरिएंट के आए हैं. टीकों की सबसे अधिक उपलब्धता होने के बावजूद अप्रैल के बाद से अमेरिका के टीकाकरण अभियान में तेजी से गिरावट आई है.More Related News