![CBSE Term 2 Exam: ऑफलाइन होंगी 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, SC ने खारिज की याचिका](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/02/23/1056927-supreme.jpg)
CBSE Term 2 Exam: ऑफलाइन होंगी 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, SC ने खारिज की याचिका
Zee News
सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने से इनकार करते हुए दर्जनों याचिकाओं को खारिज कर दिया. जस्टिस ए एम खानविलकर की 3 सदस्यीय पीठ ने मामले में याचिकाकर्ता को फटकार लगाई.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने से इनकार करते हुए दर्जनों याचिकाओं को खारिज कर दिया. जस्टिस ए एम खानविलकर की 3 सदस्यीय पीठ ने मामले में याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए कहा कि वे दोबारा इस तरह की प्रीमैच्योर याचिकाओं पर कोस्ट लगाएंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने जाहिर की नाराजगी सुप्रीम कोर्ट ने इन याचिकाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस वक्त देश के लाखों बच्चे परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में इन बच्चों में कोई अनिश्चितता पैदा नहीं की जानी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा आयोजित करने वाले संस्थानों को भी समय पर परीक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए है.