CBSE Term 2 Admit Card 2022 : सीबीएसई 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड जल्द यहां करेगी जारी , जानें लेटेस्ट अपडेट
ABP News
कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड संबंधित स्कूल से छात्र प्राप्त कर सकेंगे. वहीं आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर अपलोड होगा,यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के लिए टर्म-2 की परीक्षा 26 अप्रैल से ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. ऐसे में परीक्षा नजदीक आ गए हैं और छात्र बेसब्री से एडमिड कार्ड के लिए इंतजार कर रहे हैं. अमूमन हर वर्ष बोर्ड की तरफ से एग्जाम से तीन सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाता रहा है. ऐसे में बोर्ड के तरफ से कभी भी एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है. एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर ही जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. एडमिट कार्ड छात्र अपने स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे. हालांकि, प्राइवेट छात्रों के लिए एडमिट कार्ड और रोल नंबर आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर अपलोड होगा.
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड