
CBSE Term-1 बोर्ड एग्जाम आज से शुरू, OMR शीट से होंगी परीक्षाएं, जानें गाइडलाइन्स
ABP News
CBSE Term-1 Exams 2022: सीबीएसई बोर्ड की टर्म-1 परीक्षाएं आज यानी 16 नवंबर से शुरू होने जा रही हैं.
CBSE Board Exam 2022: सीबीएसई बोर्ड की टर्म-1 परीक्षाएं आज यानी 16 नवंबर से शुरू होने जा रही हैं. आज बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा है जबकि 10वीं की परीक्षाएं 17 नवंबर यानी कल से शुरू होंगी. यह परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी, जिनमें OMR शीट का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें सिर्फ वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. आज कक्षा 12वीं के एंटरप्रेन्योरशिप और ब्यूटी तथा वेलनेस विषय की परीक्षाएं होंगी. एग्जाम सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा. बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर परीक्षा में छात्रों के लिए निर्देशों भी जारी किए हैं.
CBSE Term-1 Exams 2022 की गाइडलाइंसCBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी गाइडलाइंस के अनुसार, छात्रों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा. मास्क पहनना अनिवार्य है. परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड लाना जरूरी है, बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. छात्रों से परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे के लिए कहा गया है.