![CBSE Teacher Awards 2021: शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने CBSE के 22 शिक्षकों और प्राचार्यों को नवाजा, शिक्षण में दिया 'उत्कृष्टता का सम्मान'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/1684106c261190547e3a73e9cf7264e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
CBSE Teacher Awards 2021: शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने CBSE के 22 शिक्षकों और प्राचार्यों को नवाजा, शिक्षण में दिया 'उत्कृष्टता का सम्मान'
ABP News
CBSE Teacher Awards 2021: पुरस्कार विजेताओं को संबोधित करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने शिक्षण और सीखने में जुनून के लिए शिक्षकों की सराहना की. 22 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया.
CBSE Teacher Awards 2021: शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आज भारत और भारत के बाहर सीबीएसई से जुड़े स्कूलों के 22 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को शिक्षण और स्कूल नेतृत्व में शानदार काम करने के लिए सम्मानित किया. सम्मान समारोह को ऑनलाइन रखा गया, जिसके दौरान वर्ष 2020-21 के लिए पुरस्कार दिए गए. इस मौके पर सीबीएसई के अध्यक्ष मनोज आहूजा, सचिव अनुराग त्रिपाठी समेत सीबीएसई के कई आला अधिकारी मौजूद रहे.
22 पुरस्कार विजेता प्राइमरी, मिडिल, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्तर के शिक्षक हैं, जिन्होंने COVID-19 महामारी के दौरान चुनौतियों का सामना किया है और ऑनलाइन मोड में अच्छी पढ़ाई अपने छात्रों को उपलब्ध करवाई है. पुरस्कार विजेताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने शिक्षण और सीखने में जुनून के लिए शिक्षकों की सराहना की.