CBSE Exams: कोरोना बढ़ने पर सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी जाएंगी? जानिए- क्या हैं विकल्प
ABP News
CBSE Board Exam 2022: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम पर भी कोरोना के चलते संकट के बादल मंडराने लगे हैं. अगर कोरोना के मामलों में तेजी जारी रहती है तो सरकार का बोर्ड एग्जाम को लेकर क्या फैसला होगा?
देश के कई हिस्सों में एक बार फिर कोरोना मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना की बढ़ती मार से देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई भी अछूती नहीं है. ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से प्रतिबंधों पर विचार किया जा रहा है. देश के कुछ हिस्सों में एक बार फिर से मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है.
इन सबके बीच सीबीएसई बोर्ड एग्जाम पर संशय की स्थिति है. कुछ दिनों में एग्जाम होने हैं और कोरोना के मामलों में तेजी जारी है. ऐसे में सरकार का बोर्ड एग्जाम को लेकर क्या फैसला होगा? क्या कोरोना बढ़ा तो सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल की जा सकती हैं, इसको लेकर हर स्टूडेंट के मन में सवाल उठ रहा है.