
CBSE Examination 2021: सीबीएसई की वैकल्पिक और कंपार्टमेंट परीक्षाएं 25 अगस्त से होंगी, 15 अगस्त तक करें आवेदन
ABP News
सीबीएई के मुताबिक छात्र वैकल्पिक और कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए 11 अगस्त से लेकर 15 अगस्त 2021 तक इनके लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
CBSE Examination 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार शाम 10वीं और 12वीं की वैकल्पिक और कंपार्टमेंट परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बोर्ड के नोटिफिकेशन के मुताबिक ये परीक्षाएं 25 अगस्त से आयोजित की जाएंगी. जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है वे वैकल्पिक परीक्षाओं और जिन छात्रों को कंपार्टमेंट मिली है, वे कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए 11 अगस्त से 15 अगस्त तक फॉर्म भर सकते हैं. वैकल्पिक परीक्षाओं के लिए ऐसे छात्र कर सकते हैं आवेदनसीबीएसई ने इस बार कोरोना महामारी के कारण 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया था. एक टेबुलेशन पॉलिसी के तहत सभी छात्रों का रिजल्ट घोषित किया गया था. जो छात्र इस रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वे वैकल्पिक परीक्षाओं के लिए 15 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. इन परीक्षाओं में प्राप्त नंबर ही फाइनल नंबर माने जाएंगे और उनका रिजल्ट इसी आधार पर बनाया जाएगा.More Related News