CBSE Date Sheet 2022 Live: सीबीएसई बोर्ड टर्म -1 परीक्षा 2022 का टाइम टेबल आज होगा जारी, जानें लेटेस्ट अपडेट
ABP News
CBSE Term 1 Date Sheet 2022 Live: सीबीएसई आज 10वीं-12वीं बोर्ड की टर्म-1 परीक्षा की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी करेगी. टर्म-1 परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर 2021 में निर्धारित हैं.
CBSE Term 1 Date Sheet 2022 Live: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म-1 परीक्षा के लिए 18 अक्टूबर 2021 यानी आज डेटशीट जारी कर दिया जाएगा. सीबीएसई टर्म 1 एग्जाम 2022 डेटशीट ऑनलाइन जारी की जाएगी और छात्रों को एक पीडीएफ डॉक्यूमेंट के रूप में डिजिटल रूप से उपलब्ध होगी. एग्जाम डेटशीट ऑनलाइन पब्लिश की जाएगी और छात्र आधिकारिक वेबसाइट यानी www.cbse.gov.in पर जाकर इसे एक्सेस कर सकेंगे.
10वीं-12वीं के सब्जेक्ट्स को माइनर और मेजर में बांटा गयासीबीएसई ने कहा है कि उसने कक्षा 10 और कक्षा 12 के विषयों को माइनर और मेजर के रूप में डिवाइड किया है. सीबीएसई कुल 189 पेपरों के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है. अगर एक बार में परीक्षा आयोजित की जाती है तो परीक्षा को पूरा होने में लगभग 40-45 दिन लगते हैं. इसलिए छात्रों के लर्निंग के नुकसान से बचने के लिए सब्जेक्ट्स को दो ग्रुप्स में डिवाइड किया गया है.