![CBSE Class 12 Maths Exam 2021-22: क्वेश्चचन पेपर लैंदी, औसत छात्र स्कोर कर सकेंगे 20 से 25 नंबर- विशेषज्ञ](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202112/cbse_answer_key-sixteen_nine.jpg)
CBSE Class 12 Maths Exam 2021-22: क्वेश्चचन पेपर लैंदी, औसत छात्र स्कोर कर सकेंगे 20 से 25 नंबर- विशेषज्ञ
AajTak
CBSE Class 12 Maths Exam 2021-22: उनके अनुसार 12वीं कक्षा का मैथ का पेपर लंबा था पर जिन छात्रों ने सैंपल पेपर से तैयारी की उनके लिए पेपर आसान था. क्वेश्चन पेपर सैंपल पेपर के अनुसार ही तैयार किया गया था
CBSE Class 12 Maths Exam 2021-22: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 6 दिसंबर, 2021 को गणित विषय का एग्जाम आयोजित किया. यह एग्जाम सुबह 11:30 से 1 बजे तक आयोजित किया गया. छात्रों का पेपर को लेकर अलग अलग प्रतिक्रिया रही. जहां साइंस के छात्र इस पेपर को अच्छे से कर पाये वहीं कॉमर्स के छात्रों को इस एग्जाम में कठिनाई हुई यह कहना है राजीव कुमार झा, एचओडी, मैथमैटिक्स (एल्कॉन इंटरनेशनल एजुकेशन स्कूल).
![](/newspic/picid-1269750-20250219052007.jpg)
यदि किसी विद्यार्थी की हॉल टिकट पर फोटो नहीं है, या फोटो गलत दिखाई दे रहा है, या पहचाना नहीं जा सकता, तो ऐसे में स्कूल के प्रिंसिपल को विद्यार्थी का फोटो वेरीफाई करके उसे हॉल टिकट में लगवाना होगा. इसके साथ ही हॉल टिकट पर हस्ताक्षर और स्कूल का सिक्का लगवाना जरूरी है. इसके अलावा, विद्यार्थी को एक और फोटो हॉल टिकट के साथ स्टेपल करके आवश्यक दस्तावेज के साथ बोर्ड को भेजना होगा.
![](/newspic/picid-1269750-20250218154130.jpg)
Grok 3 को लॉन्च कर दिया गया है. एलॉन मस्क की xAI का दावा है कि ये दुनिया का सबसे स्मार्ट AI है, जिसकी मदद से कोडिंग से लेकर लाइव गेम्स तक को बनाया जा सकता है. जल्द ही Grok 3 का API वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल इंटरप्राइसेस कर पाएंगे. इस AI मॉडल को प्रीमियम यूजर्स के लिए जारी किया गया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250218065119.jpg)
एलॉन मस्क ने अपना नया AI बॉट लॉन्च कर दिया है. Grok 3 को कंपनी धरती का सबसे स्मार्ट AI बता रही है. कंपनी ने दावा किया है कि ये AI दूसरे मॉडल्स के मुकाबले मैथ, रीजनिंग और साइंस के मामले में काफी बेहतर है. Grok 3 को प्रीमियम यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है और कंपनी ने बताया कि जल्द ही इसका API भी जारी किया जाएगा.