![CBSE Class 10th Result: आज 12 बजे जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/03/888318-cbse.jpg)
CBSE Class 10th Result: आज 12 बजे जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक
Zee News
इस साल कोरोना वायरस की वजह से सीबीएसई को भी एग्जाम रद्द करने पड़े थे.
नई दिल्लीः CBSE Class 10th Results to be announced today at 12 Noon: 12वीं के छात्रों के रिजल्ट के बाद अब सीबीएसई 10वीं के छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. CBSE ने ट्वीट करके कहा है कि 10वीं का रिजल्ट आज मंगलवार 3 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक जारी किए जाएंगे. ऐसे में देख भर के 18 लाख विद्यार्थियों को सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. CBSE Class X Results to be announced today at 12 Noon. कोरोना के चलते रद्द हुए हैं एग्जाम बता दें कि इस साल कोरोना वायरस की वजह से सीबीएसई को भी एग्जाम रद्द करने पड़े थे. जिसके बाद इंटरनल आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर नंबर दिए जाएंगे. लंबे अरसे से इंतजार कर रहे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ( cbse.gov.in या cbseresults.nic.in) पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र अपना रिजल्ट indiaresults.com और examresults.net जैसे प्राइवेट साइट्स पर भी देख सकेंगे. छात्रों को डिजीलॉकर में मार्कशीट दी जाएगी. — CBSE HQ (@cbseindia29)More Related News