CBSE 12th Exam: राजनाथ सिंह ने राज्यों से उनकी राय लिखित में देने को कहा, एक जून को होगा अंतिम फैसला
ABP News
CBSE Board 12th Exam 2021 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सभी राज्यों से अगले दो दिनों में अपनी राय लिखित में देने को कहा है. जिसपर शिक्षा मंत्रालय समीक्षा करेगा और और 1 जून को परीक्षा को लेकर अंतिम फैसला लेगा.
नई दिल्ली: 12वीं के लाखों छात्रों की परीक्षा को लेकर आज केंद्रीय मंत्रिमंडल समूह और राज्यों के मंत्रियों के बीच करीब 3 घंटे तक चली लंबी बैठक में दिल्ली को छोड़कर देश के ज्यादातर राज्य 12वीं की परीक्षा कराए जाने के पक्ष में दिखाई पड़े. केंद्रीय मंत्रिमंडल समूह और सीबीएसई भी छात्रों के भविष्य को देखते हुए सीमित और महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा आयोजित कराये जाने को तैयार दिखा. मंत्रियों से चर्चा के बाद बैठक की अध्यक्षता कर रहे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सभी राज्यों से अगले दो दिनों में अपनी राय लिखित में देने को कहा है. जिसपर शिक्षा मंत्रालय समीक्षा करेगा और और 1 जून को परीक्षा को लेकर अंतिम फैसला लेगा. सूत्रों की मानें तो जुलाई के पहले हफ्ते में करीब 20 महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा आयोजित कराई जा सकती है. असमंजस की स्थिति बनी हुई हैगौरतलब है कि, कोरोना के चलते सीबीएसई समेत देश के ज्यादातर राज्यों के शिक्षा बोर्डों ने 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी है. सीबीएसई की परीक्षा पहले 4 मई से 14 जून के बीच आयोजित की जानी थी. लेकिन स्थगित परीक्षाएं कब होंगी, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर केंद्रीय मंत्रिमंडल का एक समूह गठित किया गया.More Related News