CBSE 12th Board Exams 2021: सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर किस राज्य की क्या है मांग और सलाह, जानें
ABP News
CBSE 12th Board Exams 2021:कोरोना संकट के बीच छात्र और अभिभावक जहां सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द किए जाने की मांग कर रहे थे तो वहीं रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद ये साफ हो गया है कि 12वीं की परीक्षाएं रद्द नहीं की जाएंगी. संभावना है कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन जुलाई में किया जा सकता है. फिलहाल केंद्र सरकार ने सभा राज्यों से अगले दो दिनों में इस मामले पर लिखित में राय मांगी है.
कोरोना के प्रकोप के चलते पिछले दिनों सीबीएसई ने 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर दी थी जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित की गई थी. वहीं स्टूडेंट्स और अभिभावक पिछले काफी समय से 12वीं की परीक्षा भी रद्द किए जाने की मांग कर रहे हैं. इन सबके बीच रविवार को सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा और कई प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई थी. इस बैठक के दौरान केंद्र सरकार ने कहा है कि 12वीं की परीक्षाओं के लेकर 1 जून या उससे पहले ही कोई फैसला लिया जाएगा और तिथि भी घोषित की जाएगी. वहीं बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को छोड़कर ज्यादातर राज्यों ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराने का सुझाव दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई थी बैठकMore Related News