CBSE 12वीं की परीक्षा रद्द करने के फैसले का छात्रों-अभिभावकों ने किया स्वागत, कॉलेज एडमिशन की चिंता बरकरार
ABP News
छात्रों का साफ तौर से कहना है कि महामारी की स्थिति में एग्जाम देने जाने में बहुत खतरा था क्योंकि इंफेक्शन का कुछ नहीं पता कहां से हो जाए. हालांकि स्टूडेंट्स के मन मे रिजल्ट को लेकर भी काफी चिंता है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी का कहर इस साल छात्रों पर ऐसा टूटा है कि 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा ही सरकार को रद्द करनी पड़ी. कोरोना ने एक बार फिर से देश मे हाहाकार मचाया. जिस कारण बच्चों और उनकी पढ़ाई पर काफी असर हुआ है. बच्चों ने जहां तकरीबन पूरे साल ऑनलाइन ही पढ़ाई की है और अब जब एग्जाम नजदीक आए थे तो कोरोना की दूसरी लहर ने वापस से त्राहिमाम मचा दिया. कोरोना की दूसरी लहर के कारण देश के ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. इस बार पहले जहां कोरोना को देखते हुए अप्रैल महीने में 10वीं की बोर्ड परीक्षा सरकार ने रद्द कर दी थी तो वहीं कल सीबीएसई 12वीं की परीक्षा भी सरकार ने रद्द करने का अपना फैसला सुना दिया. सीबीएससी 12वीं की बोर्ड परीक्षा कैंसिल होने पर छात्र काफी खुश हैं और सरकार के इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं.More Related News