
CBSE 10वीं व 12वीं क्लास के असंतुष्ट छात्रों के लिए डेटशीट आज जारी करेगा
The Quint
CBSE Board Exams 2021: सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के लिए 16 अगस्त से 15 सितंबर, 2021 तक सुधार और कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करेगा. CBSE will conduct the correction and compartment exams for class 10 and 12 from August 16 to September 15, 2021.
CBSE Board Exams 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज 10 अगस्त, 2021 को 10वीं व 12वीं क्लास के उन छात्रों के लिए डेटशीट जारी करेगा जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. डेट शीट सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.nic.in पर जारी होगी.बता दें सीबीएसई ने 30 जुलाई को कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम और 3 अगस्त 2021 को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी किया था. जो उम्मीदवार अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं वे बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली ऑफलाइन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.ADVERTISEMENTसीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए 16 अगस्त से 15 सितंबर, 2021 तक के बीच रिजल्ट में सुधार और कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करेगा. रिजल्ट 30 सितंबर को जारी किया जाएगा. कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा देश और विदेशों में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.ADVERTISEMENTवहीं CISCE की बोर्ड परीक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होंगी और सुधार परीक्षा का रिजल्ट 20 सितंबर, 2021 को घोषित किया जाएगा. जो छात्र अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं, उनके पंजीकरण के लिए जल्द ही पोर्टल उपलब्ध कराया जाएगा, इस परीक्षा के दौरान सभी छात्रों को COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, और सुधार के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें सबसे पहले अपने स्कूल में आवेदन करना होगा. छात्रों द्वारा शिकायत दर्ज करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News