
CBSE ने बताया 2022 बोर्ड परीक्षाओं का प्लान, दो हिस्सों में सिलेबस- पूरा ब्योरा
The Quint
CBSE Exam 2022: CBSE बोर्ड एग्जाम अगले साल से 2 हिस्सों में होंगे, सिलेबस के भी होंगे दो भाग, CBSE Board Exam 2022 Will Be Held In 2 Parts, On Reduced Syllabus
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने तय किया है कि वो एकेडमिक ईयर 2021-22 में 10वीं और 12वीं क्लास का सिलेबस युक्तिसंगत (rationalize) करेंगे. इसलिए 2021 बैच के बोर्ड एग्जाम दो बार में लिए जाएंगे. पहले टर्म में 50% सिलेबस होगा और दूसरे टर्म में बाकी का 50% सिलेबस रहेगा. 2021-22 के लिए CBSE की खास योजनासीबीएई ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया है कि साल 2021-22 के लिए सिलेबस को दो भागों में बांट दिया जाएगा. ये विभाजन एक व्यवस्थित प्रक्रिया के तहत किया जाएगा, जिसमें कॉन्सेप्ट और टॉपिक्स के जुड़ाव को ध्यान में रखा जाएगा. सीबीएसई हर टर्म की समाप्ति पर उस सिलेबस में से एग्जाम लेगा.CBSE के मुताबिक ये इसलिए किया जा रहा है ताकि 10वीं और 12वीं के एग्जाम कराए जाने की संभावना बढ़ सके. ऐसे लागू होगी योजनास्कूल डिस्टेंस लर्निंग के जरिए ही छात्रों को पढ़ाना जारी रखेंगे. क्लास 9वीं-10वीं के लिए इंटरनल असेसमेंट टॉपिक के खत्म होने पर किए जाएंगे. इसमें प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट वर्क शामिल रहेंगे. सभी स्कूल एसेसमेंट के लिए छात्रों की प्रोफाइल तैयार करेंगे, जिसमें सालभर के सारे एसेसमेंट की जानकारी डिजिटल फॉर्म में होगी. CBSE अपने आईटी प्लेटफॉर्म पर छात्रों के मार्क्स अपलोड करने की सुविधा देगा.इंटरनल एसेसमेंट के लिए गाइडलाइंस जारी की जाएंगी. इसकी के साथ रेश्नलाइज्ड टर्म के आधार पर बंटा हुआ सिलेबस भी अगले सेशन के लिए जारी किया जाएगा. ADVERTISEMENTफर्स्ट टर्म के एग्जामपहले टर्म की समाप्ति पर बोर्ड पहले टर्म के एग्जाम आयोजित कराएगा. ये नवंबर से लेकर दिसंबर 2021 तक कराए जा सकते हैं. इसमें 4-8 हफ्ते का विंडो पीरियड होगा. एग्जाम की तारीखों का ऐलान इसी मुताबिक किया जाएगा.प्रश्न पत्र में मल्टीपल चॉइस क्वेच्शन (MCQ) के साथ केस बेस्ड MCQ और रीजनिंग के आधार पर MCQ पूछे जाएंगे. इस टेस्ट का समय 90 मिनट होगा. जिसमें टर्म 1 वाले सिलेबस के आधार पर ही सवाल पूछे जाएंगे.CBSE प्रश्न पत्र स्कूलों को भेजेगा, इसके साथ ही मार्किंग स्कीम भी भेजी जाएंगीं.छात्र अपने सवाल OMR शीट पर भरेंगे, जिसे स्कैन करके CBSE के पोर्टल पर अपलोड किया जा सकेगा. टर्म वन के एग्जाम के मार्क्स फाइनल रिजल्ट में शामिल किए जाएंगे. इसमें सभी तरह के सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें केस आधारित, परिस्थिति आधारित, छोटे-बड़े सभी तरह के जवाब लिखने होंगे. ADVERTISEMENTसैकें...More Related News