CBSE के 'DADS' पोर्टल पर मिलेगी डुप्लीकेट मार्कशीट,ऐसे करें अप्लाई
The Quint
CBSE DADS Portal: इस पोर्टल के माध्यम से छात्र अपनी डुप्लीकेट मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट जैसे एकेडेमिक डॉक्यूमेंट घर बैठे हासिल कर सकेंगे. this portal, students able get their academic documents like duplicate mark sheet, migration certificate.
CBSE launches online system: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने डुप्लीकेट एकेडमिक डॉक्यूमेंट सिस्टम ( DADS) नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल के माध्यम से छात्र अपनी डुप्लीकेट मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट जैसे एकेडेमिक डॉक्यूमेंट्स बिना दफ्तरों के चक्कर काटे घर बैठे हासिल कर सकेंगे. अगर किसी स्टूडेंट की मार्कशीट खो गई है या फट गई हो तो वह इस पोर्टल की मदद से मार्कशीट और दूसरे एकेडेमिक डॉक्यूमेंट की डुप्लीकेट कॉपी हासिल कर सकता है.बता दें इससे पहले छात्रों को सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय जाना पड़ता था, जहां फॉर्म भरकर व बैंक में शुल्क जमा कर आवेदन करना होता था, या वैकल्पिक रूप से डाक द्वारा फॉर्म और बैंक ड्राफ्ट भेजते थे. लेकिन अब कोविड -19 के इस दौर में छात्र अपने घरों के रहकर यह सब कर सकते हैं.ADVERTISEMENTDADS पोर्टल पर एकेडेमिक डॉक्यूमेंट के लिए ऐसे अप्लाई करेंसबसे पहले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर लॉग इन करना होगा.अब इस https://cbseit.in/cbse/web/dads/home.aspx लिंक पर आवेदन करना होगा.आवेदन के बाद क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन प्राप्त होने पर, शैक्षणिक दस्तावेजों को प्रिंट करेंगे और उन्हें स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजेंगे.छात्रों को एक ट्रैकिंग सिस्टम आवेदन के समय भेजी गई डिटेल पर पर उपलब्ध कराया जाएगा.यह पोर्टल छात्रों को डिजिटल कॉपी के साथ-साथ अकादमिक दस्तावेज की एक प्रिंटेड कॉपी चुनने का विकल्प देगा.ADVERTISEMENTबता दें 2017 या इसके बाद हुई CBSE की परीक्षा के लिए डिजिटल सर्टिफिकेट डिजिलॉकर से मिल सकता है. वे इस ऐप में लॉग-इन कर सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं. जिन स्टूडेंट्स ने 2016 या उससे पहले परीक्षा दी है वे इस पोर्टल से अप्लाई कर सकते हैं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 28 Jun 2021, 10:06 AM IST...More Related News